विधायक सुदिव्य सोनू की पहल से पीरटांड़ में विकास की लहर
विधायक सुदिव्य सोनू की पहल से पीरटांड़ में विकास की लहर
सुदूर इलाके में लगातार हो रहा सड़कों और पुलों का शिलान्यास
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न इलाकों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। विगत एक पखवाड़े में पीरटांड़ के अलग-अलग पंचायतों में कई शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयासों से बीहड़ सड़कों के निर्माण, जर्जर सड़कों के सुदृढ़ीकरण, मांझी हाउस का शिलान्यास और कई पुलों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है।
सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड के नावाडीह, कुम्हरलालो, सिमरकोढ़ी सहित अन्य पंचायतों में कुल 7 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। लगभग 11 करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाली इन सड़कों की लंबाई लगभग 16 किलोमीटर होगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जल्द ही पीरटांड़ विकसित प्रखंड की श्रेणी में गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पीरटांड़ के हर गली का दौरा किया है, और यही वजह है कि सुदूर इलाकों के वर्षों से जर्जर सड़कों में भी अब सरपट गाड़ियां दौड़ेंगी। दर्जनों महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि कई योजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निविदा प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जल्द ही कई योजनाओं का कार्य शुरू हो जाएगा। पीरटांड़ का सर्वांगीण विकास मेरा सपना रहा है।