एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप, लोग परेशान
डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : नगर निगम का पानी की आपूर्ति लोयाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में दस दिनों से ठप है। करीब पचीस हजार आबादी के समक्ष जल संकट गहरा गया है। जामाडोबा में ट्रांसफॉर्मर के केबल ब्लास्ट कर जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। लोयाबाद पावर हाउस लोयाबाद छः नंबर सात नंबर आठ नंबर सेंद्रा कनकनी सहित अन्य कालोनियों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है ।लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है ।लोग दूर दराज इलाके से पानी ढो कर लाने या खरीद कर पीने को विवश है। जल उपभोक्ताओं का कहना है कि इस गर्मी की सिद्दत में पानी का सप्लाई दस दिनों से ठप रहने के कारण काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। नदी नाले का गंद जल का सेवन करने के लिए विवश हैं। इन दिनों वैसे भी प्रतिदिन पानी का सप्लाई नहीं किया जाता है।फरवरी में आई पैनल में तकनीकी खराबी के कारण दस बारह दिन तक पानी का सप्लाई ठप रहा था। अभियंता मनीष वर्णवाल ने पुछे जाने पर बताया कि ट्रांलसफार्मर का केबल ब्लास्ट कर जाने के कारण पानी का सप्लाई ठप है केबल की मरम्मती का कार्य चल रहा है । केबल ठीक होते ही पानी का सप्लाई शुरू हो जाएगा