संयुक्त प्रयास से दूर की जाएगी जलापूर्ति की समस्या
डीजे न्यूज, मांडू : मांडू प्रखण्ड के पुंडी बोगाहारा जलापूर्ति योजना को लेकर मुखिया रुपन देवी की अध्यक्षता में तकनीकी समाधान एवं जल नल संयोजन तथा मासिक शुल्क जमा करने को लेकर पुंडी पंचयात सचिवालय में बैठक की गई। बैठक में ग्रामीणों एवं लाभुकों के द्वारा जलापूर्ति में आ रही परेशानियों को मुखिया और विभाग के अधिकारियों के समक्ष सुनाया गया। जिसके समाधान के लिए विभग एवं पंचायत और ग्राम जल स्वच्छता समिति मिलकर काम करेगी। साथ ही साथ टोला स्तर पर जल उप समिति का निर्माण कर समस्याओं को दूर कर जल कर वसूली का निर्णय लिया गया।