गिरिडीह के 99 हजार घरों में दिया जलापूर्ति कनेक्शन, एक लाख घरों में चल रहा कनेक्शन का कार्य
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन व स्वच्छ भारत अभियान का मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत ऑन गोइंग एमवीएस, मासिक प्रगति प्रतिवेदन एसवीएस/क्लस्टर, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल जल कनेक्शन (एफएचटीसी) की स्थिति, ऑन गोइंग क्लस्टर रिपोर्ट एवं हर घर जल से संबंधित प्रतिवेदन तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रखंडवार पेंडिंग यूसी, प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा पूछने पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी-2 के द्वारा बताया गया कि कुल 2,92,532 घरों को घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ना है। इसमें अब तक कुल 99 हजार 532 घरों को जोड़ा जा चुका है एवं 1,04,691 घरों को घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ने पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 81,147 टेंडर प्रोसेस में है तथा 71,062 आंकड़ों को विभाग को भेजा जा चुका है। उप विकास आयुक्त ने निर्धारित लक्ष्य के ससमय प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इन सभी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। क्लस्टरवार संचालित सभी योजनाओं के बारे में मासिक प्रगति की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन के साथ पेयजलापूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उप विकास आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस व अन्य कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत वैसे गांव जहां पर 80% से अधिक हाउस कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है वैसे गांव में ठोस एवं तरल पदार्थ का कार्य करना सुनिश्चित करें तथा उन्हें स्टार रैंकिंग देते हुए कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता में गुणवत्ता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करें।
बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 2, अभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, टीपीआई, आईएसए, सभी बीसी, एसएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।