निरसा व एगारकुंड में टैंकर से की जा रही जलापूर्ति

0
IMG-20230527-WA0035

निरसा व एगारकुंड में टैंकर से की जा रही जलापूर्ति

डीजे न्यूज, धनबाद : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर शनिवार को जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड प्रखंड में 8 – 8 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय ने बताया कि आज 8 टैंकर से पोद्दारडीह, तितोरीया, पाण्ड्रा, हिरबांध सहित अन्य पंचायतों में पानी सप्लाई की गई।

वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 8 टैंकर से गोपीनाथपुर, शिवलीबाड़ी, डूमरकुंडा उत्तर, सहित अन्य पंचायतों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *