निरसा व एगारकुंड में 9 – 9 टैंकरों से की गई पानी की सप्लाई

0
IMG-20230524-WA0019

निरसा व एगारकुंड में 9 – 9 टैंकरों से की गई पानी की सप्लाई

डीजे न्यूज, धनबाद  : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर बुधवार को जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा व एगारकुंड प्रखंड में 9 – 9 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

उप विकास आयुक्त ने कहा जैसे जैसे आवश्यकता होगी वैसे वैसे टैंकर की संख्या बढ़ाई जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर अन्य पंचायतों में भी टैंकर से जलापूर्ति शुरू की जाएगी। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि जिले के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान नहीं हो।

निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय ने बताया कि आज 9 टैंकर से मदनपुर, भालाहीत, पोद्दारडीह, तितोरीया, शिरपुरीया एवं उपचुड़िया में पानी सप्लाई की गई।

वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 9 टैंकर से गोपीनाथपुर मांझी टोला, गोपीनाथपुर बाउरी टोला, गोपीनाथपुर भालुकुंदा,, शिवलीबाड़ी उत्तर, डूमरकुंडा उत्तर, शिवलीबाड़ी उत्तर रहमत नगर, कालीपहाड़ी पूरब, मेढ़ा, बेलियाद में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

 

टैंकर से पानी की सप्लाई करने से हजारों परिवार लाभान्वित हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *