शंकरडीह मोड में नहीं दिया गया वाटर कनेक्शन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
मोहलीडीह मेगा जलापूर्ति योजना के तहत प्रखंड के तीन पंचायतों के लगभग पांच हजार घरों में पाइप लाइन के जरिए पेयजलापूर्ति के लिए घर घर वाटर कनेक्शन देने का कार्य निर्माण कंपनी की ओर से किया जा रहा है।अभी तक लगभग तीन हजार से अधिक घरों में वाटर कनेक्शन दिया जा चुका है परंतु अभी भी लक्ष्य काफी दूर है। कोरोना काल एवं अन्य कारणों से योजना पूर्ण करने का निर्धारित समय भी पार हो चुका। इधर वाटर कनेक्शन देने को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। इसी कारण प्रखंड क्षेत्र के मुख्य शंकरडीह मोड़ स्थित कई घरों में बार बार ग्रामीणों के अनुरोध के बाद भी वाटर कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। इस मामले पर कनीय अभियंता अभ्यानंद ओझा ने बताया कि शंकरडीह मोड़ के कई घरों में वाटर कनेक्शन जल्द ही दिया जाएगा।