हजारीबाग में बजरंग दल का कार्यकर्ता बन छिनतई करने वाला वकार और नसीम गिरफ्तार

0

डीजे न्यूज, हजारीबाग : हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाने की पुलिस ने निर्मल महतो पार्क में बजरंग दल का कार्यकर्ता बन छिनतई कर रहे वकार और नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। पार्क के कर्मियों के बीच पार्क आने वाले लोग छिनतई की शिकायत कर रहे थे। छिनतई कर भाग रहे युवकों को लोहसिंघना थाने की पुलिस ने पार्क के बाहर खदेड़ कर पकड़ा है। वकार और वसीम इचाक के दर्जी मोहल्ला निवासी हैं। दोनों के खिलाफ भुक्तभोगी सुमित कुमार गुप्ता सहित अन्य तीन ने छिनतई को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है। बताया जाता है कि पूरे दिन ये युवक भगवा गमछा लपेटकर पार्क आने वाले युवक – युवतियों पर नजर रखते थे। अकेले में पाने पर अपने आप को बजरंग दल कार्यकर्ता शिवम कुमार और सन्नी कुमार सिंह बताकर लूटपाट करते थे। पैसे नहीं देने पर शादी करा देने और वीडियो वायरल कर बदनाम कर देने की धमकी देते थे। डर कर पार्क आने वाले युवक – युवतियां के पास से पैसे और मोबाइल इनके द्वारा छिन लिया जाता था।

आरोपित युवक पार्क में ही पकड़े गए थे। इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इस दौरान युवकों की जमकर धुनाई कर दी गई। धुनाई के दौरान अपने आप को किसी तरह बचाकर भाग रहे युवक पुलिस के गिरफ्त में आ गए। रविवार को जिस युवक से आरोपितों ने छिनतई का प्रयास किया, वो लोकल था और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जानता था। फिर क्या था, मौके पर ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पीड़ित ने बुला दिया। इसके बाद आरोपित की पोल खुल गई और फिर उसकी मरम्मत कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *