टुंडी में वैगनार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
टुंडी में वैगनार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद:
टुंडी कोलहर-डोमनपुर मुख्य सड़क पर तिलैया के समीप शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक मारुति वैगनार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार सुधीर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारुति वैगनार राजगंज की ओर से कोलहर जा रही थी, जबकि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने घायल सुधीर महतो को तुरंत इलाज के लिए अशरफी अस्पताल, धनबाद पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान शाम 6:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई।
सुधीर महतो तिलैया बनतोड़ के निवासी थे। उनकी मृत्यु से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, और आसपास के गांवों में शोक की लहर फैल गई है।
पुलिस ने घटना की सूचना पाकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर यातायात नियमों के पालन की अपील की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।