आर्मी की तैयारी कर रहे युवकों को दिलाई मतदान की शपथ

0
IMG-20240423-WA0047

आर्मी की तैयारी कर रहे युवकों को दिलाई मतदान की शपथ

गिरिडीह नगर-निगम ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उप चुनाव में गिरिडीह जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक जन जागरूकता मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को गिरिडीह नगर निगम ने कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के तहत शहर के सर्कस मैदान में योद्धा एकाडेमी द्वारा आर्मी की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के बीच लोकतंत्र के महत्व को बताया गया। इस दौरान उपस्थित युवक-युवतियों के बीच टी-शर्ट एवं टोपी का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित अशोक कुमार हांसदा सहायक नगर आयुक्त ने उपस्थित युवक-युवतियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना है। कहा कि हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र के निर्माण व विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है। आनंद राज नगर प्रबंधक ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमें स्वयं और अन्य को भी जागरूक करना है। कहा कि मजबूत लोकतंत्र ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। इसलिए हम सभी को मतदान की तिथि को मत का प्रयोग अवश्य करना है। राज ने सभी युवक-युवतियों से जिला प्रशासन द्वारा आगामी गुरूवार को आयोजित रन फॉर वोट कार्यक्रम में अवश्य भाग लेने की अपील की। ऐसे मतदाताओं को एंड्रायट फोन के प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर मतदान संबंधी जानकारी प्राप्त करने की बात कही गयी। इसके अलावा जिन्होंने अभी तक फॉर्म 6 नहीं भरा है उन्हें अभी फॉर्म 6 से संबंधित जानकारी दी गई। इसके अलावा सी विजिल एप, सुविधा एप, वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप आदि की भी जानकारी दी गई। इस दौरान पहली बार मतदान कर रहे युवक-युवतियों के बीच मतदान करने को लेकर काफी उत्सुकता देखी गयी। मौके पर योद्धा अकादमी के अभिषेक मिश्रा, अभिजीत मिश्र, सीआईएसएफ में चयनित बबली कुमारी, लक्ष्मी, खुशबु, सचिन, प्रदीप, राहुल के अलावा निगम के गौरी शंकर यादव, सुशील सोनू, निशांत वर्मा, शिवम राय, अमित कुमार आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *