लोकसभा चुनाव के लिए गिरिडीह में सोमवार से पड़ेंगे वोट

0

लोकसभा चुनाव के लिए गिरिडीह में सोमवार से पड़ेंगे वोट 

सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू के लिए बना पोस्टल वोटिंग सेंटर 

चुनाव डयूटी में प्रतिनियुक्त अधिकारियों, कर्मियों व जवानों के लिए की गई विशेष व्यवस्था 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह जिले के निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी, पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं आवश्यक सेवा के जो मतदाता, 10-सिंहभूम, 11-खूँटी, 11-लोहरदगा एवं 13 पलामू से संबंधित है, को डाक मत पत्र से मतदान कराने के लिए गिरिडीह में मतदाता सुविधा केन्द्र एवं पोस्टल वोटिंग सेन्टर बनाया गया है। यहां छह मई सोमवार से वोट डाले जाएंगे।

मतदाता सुविधा केन्द्र का नाम :

पुराना सी.एस.सी कक्ष नया समाहरणालय पपरवाटांड गिरिडीह/पोस्टल वोटिंग सेंटर

न्यू पुलिस लाइन

पुराना पुलिस लाइन गिरिडीह

डाक मतदाता :

Polling Personnel, Voter on Election Duty/AVES Essential Services)

Police Personnel, Home

guard

IRB

निर्धारित तिथि : छह मई से नौ मई तक।

समय : सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे

जिला निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं को सूचित किया है कि वे निर्धारित सुविधा केन्द्रों में ससमय डाक मतपत्र से, निर्धारित पहचान पत्र प्रस्तुत कर, मतदान में भाग लें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *