वोटिंग के लिए लाइन में लगे वोटरों को मिलेगी नींबू पानी : अमृता
वोटिंग के लिए लाइन में लगे वोटरों को मिलेगी नींबू पानी : अमृता
डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद : पूर्वी टुंडी के प्रखंड सभागार में बीडीओ अमृता सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक तथा निर्वाचन कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बीडीओ अमृता ने बैठक में बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी बीएलओ को एक हजार रुपए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। बूथों पर मतदाताओं की कतार के लिए एवं मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि को चूना से मार्किंग की व्यवस्था मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों के सहयोग से मतदान के लिए कतार में लगे मतदाताओं को पानी या आवश्यकता अनुसार निंबू पानी पिलाने की व्यवस्था का निर्देश दिया गया। सभी बीएलओ को मतदान केंद्र की सजावट वोलेंटियर के लिए भोजन की व्यवस्था तथा शौचालयों की नियमित अंतराल पर साफ सफाई एवं सेनिटेरी आइटम पर दिशा-निर्देश जारी किया गया। बीडीओ ने राष्ट्रीय औसत से कम मतदान प्रतिशत वाले चिंहित कुल नौ मतदान केंद्र के बीएलओ एवं पर्यवेक्षक को मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्विप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक रैली, पेंटिंग, मेंहदी एवं रात्रि चौपाल आदि कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया।