85 वर्ष से ऊपर एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मिलेगा होम वोटिंग की सुविधा 

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

85 वर्ष से ऊपर एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मिलेगा होम वोटिंग की सुविधा 

डीजे न्यूज, धनबाद: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष के अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग नागरिकों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उक्त श्रेणी के योग्य मतदाता 27 अक्टूबर तक अपना प्रपत्र 12 डी भरकर बीएलओ के माध्यम से संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध करा सकते हैं। इस बाबत सभी बीएलओ को एक रजिस्टर, प्रपत्र 12 डी एवं प्राप्ति रसीद उपलब्ध की गई है। ऐसे श्रेणी के सुयोग्य मतदाताओं द्वारा प्रपत्र 12 डी भरकर निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से डाक मतपत्र कोषांग को प्राप्त हो रहा है। इस श्रेणी के वैसे मतदाता जो पोस्टल बैलट के माध्यम से होम वोटिंग करना चाहते हैं वह अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र 12 डी प्राप्त कर सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने धनबाद जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपने-अपने शत प्रतिशत मत का प्रयोग करें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *