गांव-गांव चला मतदाता जागरूकता अभियान
गांव-गांव चला मतदाता जागरूकता अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न बूथों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। बलियापुर प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बलियापुर पूर्वी मे महिलाओं द्वारा रंगोली कार्यक्रम, शपथ ग्रहण, चौपाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही सेल, डीप माइंस, चासनाला कोलियरी परिसर में मतदान पर जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर कर्मियों को 25 मई के दिन वोट देने की अपील की गई। इसके अलावा जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, फ्लोर गेम, शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम किया गया। लो वोट टर्न आउट वाले क्षेत्र झरिया में स्वीप की गतिविधियां तेज करते हुए जगह-जगह चौक चौराहा आदि पर मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पॉइंट, रंगोली , मेहंदी, फ्लोर गेम, नुक्कड़ नाटक, रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई तथा मतदाताओं से वोट करने की अपील की गई।