टुंडी के स्कूलों में युद्ध स्तर पर चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान
उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुर में मतदाता जागरूकता स्लोगन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो के निर्देश पर टुंडी के स्कूलों में युद्ध स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को टुंडी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुर में कार्यक्रम किया गया। बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता स्लोगन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया।स्कूल के शिक्षकों ने मतदान के महत्व की जानकारी दी। प्रभारी प्रधानाध्यापक घनश्याम कुमार ने स्कूलों में बाल संसद के गठन प्रक्रिया से जोड़कर इसे समझाया। शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा में स्वीप के तहत कुछ न कुछ कार्यक्रम होता है और अभी यह सिलसिला जारी रहेगा। स्वीप कार्यक्रम का मॉनिटरिंग बीपीओ उमेश कुमार व गौतम दास के साथ सभी संकुल के सीआरपी कर रहे हैं।