जिले भर में चला मतदाता जागरूकता अभियान

0
IMG-20240503-WA0086

जिले भर में चला मतदाता जागरूकता अभियान 

डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बलियापुर प्रखंड के बीएल ओ ने सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता मार्गदर्शिका वितरण किया। मतदाताओं को  25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।जगदीश पंचायत में सखी मंडल के द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाकर रैली एवं रंगोली के माध्यम से  मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। वही बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्यालय पीबी एरिया में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की ग ई।  सिंदरी के बूथ नंबर 357 से 359 के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा पीडब्ल्यूडी वोटरों  को शपथ दिलाकर स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त 419, 420, 423, 424 के बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाकर रैली के माध्यम से मतदान दिवस 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। पूर्वी टुंडी में बूथ संख्या- 109,110,111 में स्विप कार्यक्रम के तहत 50 वर्ष से 70 वर्ष तक के मतदाताओ के साथ रैली एंव शपथ दिलाई गई। इसके अलावा जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा विभिन्न पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता, फ्लोर गेम, शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। लो वोट टर्न आउट वाले क्षेत्र झरिया में स्वीप की गतिविधियां तेज करते हुए चौक चौराहों पर मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी पॉइंट, रंगोली , मेहंदी, फ्लोर गेम, नुक्कड़ नाटक, रैली आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *