भय और माफिया मुक्त धनबाद बनाने के लिए भाजपा दें वोट : ढुलू महतो

0

भय और माफिया मुक्त धनबाद बनाने के लिए भाजपा दें वोट : ढुलू महतो

धनबाद की बंद पड़ी सभी परियोजनाओं को किया जाएगा पूरा

प्रदूषण मुक्त धनबाद की परिकल्पना को दिया जाएगा मूर्त रूप 

डीजे न्यूज, धनबाद : भय और माफिया से धनबाद की जनता को मुक्त कराने के लिए इस बार देश में भाजपा की सरकार बनना आवश्यक है। धनबाद की पहचान वासेपुर के माफियाओं से देश भर में हो रही है, इस माफ़ियावाद को समाप्त कर धनबाद में विकास के कृतिमान स्थापित कर इसकी नई पहचान बनानी है। उक्त बातें ढुलू महतो ने रविवार को धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में विपक्षी खेमे में एक मंच पर ऐसे-ऐसे लोग एक साथ दिख रहे हैं जिनका दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं रहा है। सभी माफिया, असामाजिक तत्त्वों के संरक्षक हैं। धनबाद की छवि को धूमिल करने के लिए एकजुट हो रहे है। भाजपा का संकल्प है कि आतंकवाद और माओवाद मुक्त भारत बनाने का। वैसे ही धनबाद को माफ़ियामुक्त करने का मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अगर सांसद बना, तो धनबाद में प्रदूषण की समस्या को खत्म करने और प्रदूषण मुक्त धनबाद बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही साथ एयरपोर्ट एवं एम्स की लंबित परियोजना को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत उन्होंने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो अंतर्गत चास प्रखंड के पिंडरा जोरा में आयोजित हरि कीर्तन में सम्मिलित हुए। विनोद बिहारी चौक पर गोप समाज द्वारा आयोजित बैठक में पहुंचे। बोकारो के सेक्टर 4 स्थित मिलन होटल में बोकारो व्यावसायिक संघ के लोगों से मुलाकात की। जायसवाल समाज, सोनकार समाज, माहुरी समाज, पटेल सेवा संघ, सिटी सेंटर ट्रेड एसोसिएशन, सिटी सेंटर फुटपाथ दुकानदार संघ, गांधी विचार मंच, धोबी मोहल्ला, नेपाली पाड़ा, गुमला कॉलोनी के प्रबुद्ध लोगों से मिले। दौरा के दौरान उन्होंने विनोद बाबू और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने धनबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 19 पांडर पाला दास बस्ती, झारूडीह, मालीपट्टी, धैया, झंडा चौक ठाकुर कुल्ही आदि कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा की। बारामूडी में राष्ट्रवादी कायस्थ विचार मंच के सभा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के साथ जनसंवाद कर आगामी 25 मई को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *