जमकर करें मतदान, तभी गांवों का होगा विकास : डीसी

0
IMG-20220510-WA0002

डीजे न्यूज, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 14 मई को तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में होने वाले चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी ग्रामीणों से महापर्व के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के पद के लिए मतदान होना है। जब अधिक से अधिक मतदाता मतदान करेंगे तभी गांव विकास की ओर अग्रसर हो पाएगा। जागरूक मतदाता अन्य मतदाताओं से भी मतदान की अपील करें। मतदान सभी का अधिकार है। हर मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदान के दिन घरों से बाहर निकले और कोरोना गाइडलाइन का पालन करे।
जिला प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए कृत संकल्प है। इसके लिए सुरक्षा सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *