गिरिडीह में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
गिरिडीह में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा पूजा
विभिन्न स्थानों पर भगवान शिल्पी की पूजा अर्चना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भगवान विश्वकर्मा की पूजा गिरिडीह में बड़े धूमधाम से मनाई गई। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। शहर के विभिन्न स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना बड़े ही श्रद्धा भाव से की गई।
शहरी क्षेत्र के तमाम कल-कारखानों, फैक्ट्रियों, बस स्टैंड और वाहन गैरेजों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर टफकॉन स्टील, लाल स्टील, कार्बन रिसोर्सेज, सलूजा गोल्ड, मोंगिया स्टील, लाल फेरो, स्वाति कॉन्कास्ट, मुद्रा राइस मिल, गोरखनाथ, शिवम आदि में पंडाल लगाकर भगवान शिल्पी की पूजा बड़े धूमधाम से की गई।
इसके अलावा, उपायुक्त आवासीय कार्यालय, निर्भय सिंह के आवास, डीवीसी, दिलीप वर्मा के क्रेशर और शहर के अन्य स्थानों पर भी विश्वकर्मा पूजा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुई।
काफी संख्या में शिल्पकार समेत अन्य लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा में शामिल हुए। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पूजा पंडालों में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।