टुंडी में गाजे-बाजे के साथ विश्व हिंदू परिषद ने घर-घर बांटे अक्षत व निमंत्रण पत्र

0
IMG-20240107-WA0030

टुंडी में गाजे-बाजे के साथ विश्व हिंदू परिषद ने घर-घर बांटे अक्षत व निमंत्रण पत्र 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : विश्व हिंदू परिषद टुंडी प्रखंड की ओर से दक्षिणी टुंडी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रविवार को अक्षत वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद ग्रामीण जिला सत्संग प्रमुख सह टुंडी पालक देव कुमार पांडेय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के पूर्व टुंडी प्रखंड अध्यक्ष विक्रम सिंह वीर ने की। उन्होंने निमंत्रण पत्र और अक्षत सबसे पहले पूर्व विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष युगल किशोर सिंह को दिया। मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता विक्रम पांडेय भी मौजूद थे। कटनिया पंचायत, कदैयां पंचायत, राजा भीठा पंचायत के राम भक्त गाजे बाजे के साथ निमंत्रण पत्र घर-घर तक पहुंचा रहे थे।मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में देबू प्रसाद सिंह, कारू सिंह, मुकेश सिंह, वासुदेव सोनार, रमेश महतो रामकिशन, अभिरंजन सिंह, बालिका देवी वासुदेव शरणकर, अंजली देवी,

पुतुल देवी, सुमित्रा देवी, यशोदा देवी, मीना देवी, दिगंत महतो, पालतू कुंभकार, पूनम कुमारी, पतली देवी, कलावती देवी, उमेश मोदी और अनेक कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल थे। कटनिया शिव मंदिर प्रांगण से निमंत्रण देने की शुरुआत हुई। कटनिया में 225 घरों में 795 लोगों को निमंत्रण दिया गया। इस अभियान में 10 टोली बनी थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *