विष्णुपुर-धनबाद मेमू रद

0
Screenshot_20240611_221702_Google

विष्णुपुर-धनबाद मेमू रद 

डीजे न्यूज, धनबाद: दक्षिण पूर्वी रेलवे में आद्रा मंडल के इंद्रबिल स्टेशन पर चलने वाले नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ किया जाएगा।‌

==23 जून को गाड़ी संख्या 08677 बिष्णुपुर-धनबाद मेमू एवं गाड़ी संख्या 08678 धनबाद-बिष्णुपुर मेमू रद रहेगी।

== 23, 24 और 25 जून को गाड़ी संख्या 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, कोटशिला-पुरुलिया-चाण्डिल-टाटा- खड़गपुर होते हुए हावड़ा को जाएगी। गाड़ी संख्या 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस,  खड़गपुर-टाटा-चाण्डिल-पुरुलिया-कोटशिला होते हुए रांची को जाएगी।‌

==23, 24 और 25 जून को गाड़ी संख्या 18024 गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन तक जाएगी। गाड़ी संख्या 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस का आद्रा स्टेशन से खुलेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *