तालबेहट में सम्पन्न हुआ विराट दिव्यांग कैम्प
तालबेहट में सम्पन्न हुआ विराट दिव्यांग कैम्प
डीजे न्यूज, तालबेहट (ललितपुर) दिल्ली : अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा श्री दिगम्बर जैन पारसनाथ बड़ा मंदिर, तालबेहट में आयोजित विराट दिव्यांग कैम्प आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार ने तरुण मित्र परिषद की सराहना करते हुए कहा कि परिषद ललितपुर जिले में निरंतर दिव्यांग कैम्प लगाकर प्रशंसनीय कार्य कर रही है। उन्होंने उनके क्षेत्र में कैम्प लगाकर जरूरतमंद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु परिषद का आभार व्यक्त किया।
परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि रविन्द्र जैन व राजीव जैन सर्राफ, छपरौली के सहयोग से आयोजित इस 52वें दिव्यांग कैम्प में 14 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (हाथ व पैर), 15 पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स, 8 ऑर्थोशूज (जूते), 10 स्टिक, 2 वॉकर, 4 जोड़े बैसाखियां, और 10 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र आदि उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर परिषद के सहसचिव आलोक जैन, मुख्य सहयोगी रविन्द्र कुमार जैन, पूर्व पार्षद चक्रेश जैन, सुरेश बाबू जैन एडवोकेट, मंदिर अध्यक्ष अरुण जैन, महामंत्री अजय जैन, नितिन जैन आदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। अंत में परिषद के महासचिव अशोक जैन ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। मंदिर समिति द्वारा सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।