भूईफोड़ मोड़ से विनोद बिहारी चौक, बलियापुर पथ का होगा चौड़ीकरण
भूईफोड़ मोड़ से विनोद बिहारी चौक, बलियापुर पथ का होगा चौड़ीकरण
डीजे न्यूज, धनबाद : पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, धनबाद अन्तर्गत भूईफोड़ मोड़ से विनोद बिहारी चौक, बलियापुर पथ (ओडीआर) का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी०पी०आर०) तैयार किया जा रहा है। इस बाबत विभाग की ओर से बताया गया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि पथ की भूमि (आर ओडब्लू) को अतिक्रमित करते हुए कुछ लोगों के द्वारा अवैध स्थाई / अस्थाई संरचना बनाई जा रही है। विभाग ने अतिक्रमण करने वालो को यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा है।