आउटसोर्सिंग में नियोजन को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आउटसोर्सिंग में नियोजन को ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : नियोजन की मांग को लेकर झींझीपहाड़ी पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को बीसीसीएल के कतरास क्षेत्र अंर्तगत सलानपुर कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरके आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन देने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी प्रतिनिधि को मांगपत्र सौंपा। नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति के सदस्य संजू देवी व उनके प्रतिनिधि अर्जुन महतो ने कहा कि 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देना होगा, नही तो कंपनी को उत्खनन कार्य नहीं करने देंगे। बीते कई माह से नियोजन की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक परिणाम सामने नहीं आया। सत्या देवी, लक्ष्मी देवी, रंकी देवी, कविता देवी, गीता देवी, सोना देवी, मीना देवी, रूमा देवी, राजेश सिंह, सूर्यदेव मित्रा, भरत शर्मा, अर्जुन महतो, श्रीकांत केवट, किशोर महतो , बिरजू बाउरी, बंटी शर्मा, मिंटू केवट आदि शामिल थे।