शिलापट्ट तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों का धरना 

0
IMG-20240822-WA0002

शिलापट्ट तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों का धरना 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : झींझीपहाड़ी बस्ती में रोड शिलान्यास का शिलालेख को असमाजिक तत्वों के द्वारा तोड़कर फेंकने के विरोध ग्रामीणों ने बूढ़ाधाम मंदिर के समीप धरना दिया। इस बाबत ग्रामीणों ने रामकनली ओपी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा है कि झींझीपहाड़ी पंचायत में बूढ़ा बाबा शिव मंदिर से केशलपुर कोलियरी तक रोड निर्माण होना है। निर्माण कार्य का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य इसराफिल लाला उर्फ़ लाला खान ने किया था। उसी शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया है। धरना पर अर्जुन महतो, राजेंद्र राजा, सुरेश महतो, गुड्डू दास, किशोर महतो, रूपेश महतो,भोला मोदक, वीरू दास आदि बैठे थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *