अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
कोयला व बाइक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : महुदा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलमच्चो- कुंजी जाने वाले रास्ते पर शनिवार सुबह ग्रामीणों ने अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने बाइकों पर लदे कोयला पकड़ा। ग्रामीणों की इस कार्रवाई को देख पीछे से आ रहे कुछ बाइक सवार वहां से भाग निकले। वहीं कुछ बाइक सवारों ने बाइक पर से कोयले की बोरियों को उतार दिया तथा ग्रामीणों को चकमा देकर वहां से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा तीन बाइक व लगभग दो ट्रैक्टर कोयला जब्त कर थाना ले आई। ग्रामीणों ने बताया कि मधुबन थाना एवं खरखरी ओपी क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में बाइक में अवैध कोयला की ढुलाई की जाती है। कोयले को दामोदर नदी पार कर बोकारो जिला के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई अवैध कोयला डिपो में खपाया जाता है। चालक बाइकों को तेज रफ्तार से चलाते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। बाइक धीरे चलाने को कहने पर भी उन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। इसी से आक्रोशित होकर आसपास गांव के ग्रामीण एकजुट हुए और कार्रवाई की।