तेतुलमुड़ी छह-दस के ग्रामीणों ने रोकी ड्रील मशीन
तेतुलमुड़ी छह-दस के ग्रामीणों ने रोकी ड्रील मशीन
पहले पुनर्वास की व्यवस्था करे प्रबंधन
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत मोदीडीह कोलियरी में संचालित तेतुलमुड़ी आउटसोर्सिंग पैच में जमीन काटने तथा ब्लास्टिंग के लिए होल करने गई ड्रील व पोकलेन मशीन के पहियों को तेतुलमुड़ी छह-दस के लोगों ने गुरुवार को रोक दिया। सूचना पाकर मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन, सीआइएस एफ के जवान तथा जोगता पुलिस कार्यस्थल पर पहुंची। आंदोलनकारी पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग कर रहे थे। इधर प्रबंधन जमीन काटने के लिए पोकलेन मशीन को जबरन चालू करवा दिया। प्रबंधन की इस रवैया से आंदोलनकारी आक्रोशित हो उठे और महिलाएं मशीन के सामने आकर विरोध जताने लगी। इस दौरान आंदोलनकारी और अधिकारियों के बीच नोंकझोंक भी हुई। आंदोलनकारियों का कहना था कि मोहल्ला आउटसोर्सिंग पैच से सटा हुआ है। ब्लास्टिंग होने के बाद धरती में कंपन होने लगता है। घर की दीवारें हिलने लगती है। सुरक्षित जगह पर पुनर्वास करने का आग्रह करने के बाद भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। जब तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं किया जाएगा तब तक काम शुरू करने नहीं देंगे। पुलिस अधिकारी व बीसीसीएल प्रबंधन ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इस मुद्दे को लेकर वार्ता करने की बात कहकर बीसीसीएल के अधिकारी वहां से वापस लौट ग ए। इधर मोदीडीह कोलियरी कार्यालय में आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि के साथ प्रबंधन की वार्ता हुई। वार्ता में परियोजना पदाधिकारी अरविंद झा ने पानी आपूर्ति पर सहमति दी तथा विस्थापन के मुद्दे से महाप्रबंधक को अवगत कराने तथा समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलनकारी शांत हुए। वार्ता में पीओ के अलावा हिलटॉप आउटसोर्सिंग के जीएम अंजय सिंह, कोलियरी मैनेजर जबकि ग्रामीणों की ओर से कतरास नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सिंह, महिला नेत्री अनीता देवी, रजनी देवी, कौशल्या देवी, बिंदु देवी शामिल थी।