रामपुर टोला नंबर एक के ग्रामीणों को जल्द मिलेगी जलसंकट से निजात 

0
IMG-20240808-WA0028

रामपुर टोला नंबर एक के ग्रामीणों को जल्द मिलेगी जलसंकट से निजात 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : कंचनपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर टोला नंबर एक में ब्याप्त पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों‌ की बैठक हुई। बैठक में सांसद ढुलू महतो के बड़े भाई सांसद प्रतिनिधि शरद महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वे ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने जलसंकट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टाटा स्टील फाउंडेशन के अधिकारियों को बैठक स्थल पर बुलवाया। तत्पश्चात सांसद प्रतिनिधि ने अधिकारियों के साथ मोहल्ले का भ्रमण कर समस्या के निराकरण के लिए संभावनाओं को तलाशा। टाटा स्टील फाउंडेशन के यूनिट हेड राजेश कुमार ने एक महीने के अंदर पाइपलाइन बिछाकर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि जितेश रजवार, भाजपा नेता सोनू श्रीवास्तव, टिंकू तिवारी, उपमुखिया चंदा देवी, बिपिन चौधरी, मानु रजवार, धनेश्वर रजवार, रवींद्र चक्रवर्ती, राहुल यादव, सुबोध ठाकुर , मृत्युंजय सिंह, जय बनर्जी, कल्याण सरकार, सुकुमार चटर्जी, किसुन रजवार, भिस्मा रजवार, मंटू रजवार, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *