कनकनी के ग्रामीणों ने ब्लास्टिंग रोकी

0

डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : ग्रामीणों ने मंगलवार को कनकनी हनुमान बाज़ार के समीप चल रहे हिलटाप आउटसोर्सिंग पैच में ब्लास्टिंग का विरोध किया। कोलियरी पीओ अवधेश कुमार और कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद के बीच हुई वार्ता के बाद ब्लास्टिंग किया गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक ब्लास्टिंग का कार्य रुका रहा।ब्लास्टिंग से उडने वाली पत्थरों से आसपास के इलाके में खतरा बना रहता है। कांग्रेस नेता ने ब्लास्टिंग के तौर तरीकों पर एतराज जताया। वार्ता में पीओ द्वारा जसपाल सिंह की चहारदिवारी की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया। दिन के करीब 11 बजे ब्लास्टिंग किए जाने की जानकारी होने के बाद कांग्रेस नेता के नेतृत्व में लोग परियोजना के पास पहुंचे और ब्लास्टिंग का विरोध करने लगे।
इम्तियाज अहमद ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जब तक सुरक्षित पुर्नवास की व्यवस्था नहीं कर दी जाती है तब तक यहां से कोई भी नहीं हटेगा। ब्लास्टिंग का विरोध करते रहेंगे। जसपाल सिंह ने कहा कि परियोजना उसके आवास के करीब में चल रहा है। इससे पहले हुई ब्लास्टिंग से उसके आवास को नुकसान पहुंचा था । कोलियरी प्रबंधक गोपाल सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह को बेलगडिया, भूली तथा एक अन्य जगह पुर्नवास के लिए जगह दी गई थी लेकिन वह यहां से छोड़ कर जाने को तैयार नहीं है। मनचाहा जगह चाहते हैं। पसंदीदा जगह उपलब्ध कराना मुमकिन नहीं है।वार्ता में पीओ के अलावा प्रबंधक गोपाल सिंह, वीर बहादुर सिंह, प्रेम कुमार, शशिकांत कुमार तथा ग्रामीणों की तरफ से इम्तियाज अहमद, जसपाल सिंह, रवि यादव, टिंकू मंडल, राजा अहमद, गणेश मंडल सहित अन्य लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *