कनकनी के ग्रामीणों ने पिट वाटर के लिए किया प्रदर्शन

0
IMG-20220603-WA0014

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : कनकनी में पिट वाटर के लिए ग्रामीण महिलाएं शुक्रवार को झाड़ू लेकर उतर आई। कनकनी प्रबन्धन से तीखी नोकझोक भी होने लगी।पुरुष भी बड़ी संख्या में थे। ग्रामीण दो साल से पिचट वाटर की समस्या से जूझ रहे हैं। पुरानी पाइप लाइन अग्नि प्रभावित उखन्न परियोजना की भेंट चढ़ गई है।तब से यहां पिट वाटर की किल्लत है।कनकनी कोलियरी प्रबन्धन टैंकर से पानी सप्लाई करता है,जो पर्याप्त बताया जा रहा है। सुबह करीब 11 बजे पानी की मांग और प्रबन्धन के कामों का विरोध करने में चार गांव के लोग जुट गए।कनकनी हनुमान बाजार,कनकनी सात नंबर,कनकनी पासी पट्टी,और कनकनी चौहान पट्टी के करीब ढाई सौ लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।महिलाएं हाथों झाड़ू लेकर कनकनी आउटसोर्सिंग कैप्म का पास जमा हो गए। प्रबन्धन को कोसते हुए कहा कि कनकनी कोलियरी प्रबन्धन ग्रामीणों की सारी सुविधाएं खत्म करते जा रहा है।पहले पानी बन्द किया,फिर आग से जीना मुश्किल किया। पुराने रास्ते बंद किये अब बाकी बचे रास्ते को भी बन्द कर रहा है।आखिर हम लोग कहां जाएंगे।भीड़ व प्रदर्शन कर लोगो को नियंत्रित करने लोयाबाद पुलिस, सीआईएसएफ भी पहुंच गए।हालत को काबू में किया गया।बताया जाता है कि कनकनी प्रबन्धन उत्खनन स्थल के पास एक रास्ते को बन्द कर रहा था,ग्रामीणों का कहना था,की बीसीसीएल से पानी आपूर्ति नही होती है।अक्सर आउटसोर्सिंग कम्पनी अपने टैंकर से जरुरत पर पानी सप्लाई कर दिया करते हैं।रास्ता है तो बाहरी टैंकरों से भी जरूरत पर पानी आजाता है।लेकिन कनकनी प्रबन्धन रास्ता को बन्द कर जीना हराम करना चाह रहा है।महिलाओं ने कहा कि प्रबन्धन पहले पानी की व्यवस्था कर दे,उंसके बाद रास्ता बन्द कर दें।हमे कोई एतराज नही।ज्ञात हो कि इन चारों जगहों के मिलाकर कुंल दस हजार आबादी पीट वाटर के लिए तरस रहे हैं।प्रबन्धक सन्तोष चौधरी ने कहा कि बड़ी आबादी है।एक टैंकर है जितना होता है पानी आपूर्ति की जाती है।इस समय स्मरसेबल भी खराब है।25 दिन मरम्मत में लगेगा,तब तक हमारे हाथ मे कुछ भी नही है। चालू परियोजना की सुरक्षा दृष्टिकोण से रास्ता बन्द किया जा रहा था।विरोध प्रदर्शन में इम्तियाज अहमद,अरूण चौहान,शिबू मंडल,रवि यादव,मिंटू चौहान,राहुल यादव,सरफराज खान,जिम्मी यादव,जसपाल सिंह,चिकू अहमद सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।

प्रबन्धन जानबूझकर कर रहा परेशान : इम्तियाज

कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि प्रबन्धन जानबूझकर ग्रामीणों को सता रहा है।वे चाहता है कि ग्रामीण खुद जगह खाली करके चले जाएं,इसलिए पानी,बिजली जैसे मूलभूत सुविधा छीन ले रही है।लेकिन प्रबन्धन की यह भूल है।जबतक ग्रामीणों को उचित मुआवजा,और बेहतर पुनर्वास नही होगा,हम यहां से नही हिलेंगे।प्रबन्धन को अगर बुलडोजर चढ़ाना है तो चढ़ा दे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *