कनकनी के ग्रामीणों ने पिट वाटर के लिए पीओ का किया घेराव
डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : कनकनी के आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को पंद्रह दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप रहने पर कोलियरी पीओ वी के झा का घेराव किया। ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन पर समर्सिबल पंप की मरम्मत में लापरवाही बरतने व नियमित रूप से टैंकर से पानी की आपूर्ति नहीं करने का आरोप लगाया। कोलियरी कार्यालय में हुई वार्ता में पीओ ने ग्रामीणों से कहा कि पंप की मरम्मत कराने में करीब बीस दिन लगेगा। इस दौरान नियमित रूप से टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाएगी ।पीओ के इस आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो गया और इसके बाद ग्रामीण लौट गए। इस दौरान करीब दो तीन घंटे तक ग्रामीणों ने पीओ का घेरे रहा। ग्रामीणों ने कहा कि एक तो पड रही भीषण गर्मी से लोग परेशान तो है ही और पानी नहीं मिले तो स्थिति क्या होगी यह समझा जा सकता है। इस गर्मी में दूर दराज इलाके से पानी ढो कर लाना पड़ता है। समर्सिबल पंप खराब हो जाने से करीब दस हजार आबादी के समक्ष जल संकट उत्पन्न हो गया है। मालूम हो कि कनकनी कोलियरी के दो नंबर पिट के पास समर्सिबल पंप खराब हो जाने से 15 दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप है। वार्ता में प्रबंधक संजय चौधरी तथा ग्रामीणों में जसवीर सिंह, डॉक्टर संतोष, भोला बाउरी, जगपाल सिंह, सुनील बाउरी, रवि रवानी, सुनील विश्वकर्मा, गणेश भुईयां, आदि लोग शामिल थे ।