बिजली संकट से त्रस्त पूर्वी टुंडी के ग्रामीणों ने सब स्टेशन में रात को बोला धावा, शांत कराने के लिए पुलिस ने किया हस्तक्षेप

0
IMG-20230902-WA0002

बिजली संकट से त्रस्त पूर्वी टुंडी के ग्रामीणों ने सब स्टेशन में रात को बोला धावा, शांत कराने के लिए पुलिस ने किया हस्तक्षेप

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड में पिछले कई दिनों से लगातार घोर बिजली संकट है। बिजली संकट से परेशान ग्रामीणों के सब्र का बांध शुक्रवार की रात टूट गई। बिजली संकट से परेशान ग्रामीण बड़ी संख्या में रात को रघुनाथपुर बिजली सब स्टेशन पहुंचे और शाम से बिजली आपूर्ति ठप रहने का कारण पूछा। साथ ही अनियमित बिजली आपूर्ति सेवा पर अपनी नाराज़गी जताई। सब स्टेशन में मौजूद कर्मियों ने कांड्रा से ही कम बिजली आपूर्ति होने की बात बताई। क्षेत्र के लोगों को 24 घंटों में बड़ी मुश्किल से 7 से 8 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। विशेष कर रात में घंटों तक बिजली कटी रहती है। इसे इस उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बिजली कटौती के कारण बिजली से चलने वाले सारे उपकरण बंद हो जा रहे हैं। रघुनाथपुर सब स्टेशन के कर्मियों का कहना है कि एक-एक घंटे बाद लोड शेडिंग की जा रही है। जितनी मेगावाट बिजली रघुनाथपुर सबस्टेशन को चाहिए उतनी मिल ही नहीं रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जितनी बदहाल बिजली अभी है उतनी पहले कभी भी नहीं हुई थी।

इधर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए सबस्टेशन के कर्मियों ने पूर्वी टुण्डी थाना को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस की टीम विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सब स्टेशन पहुंची।

सबस्टेशन से ग्रामीणों ने दूरभाष पर टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को समस्या से अवगत कराया। विधायक ने समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलकर बात करने की बात कही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *