मुखिया सहित ग्रामीणों को वन अधिकार कानून का मिला प्रशिक्षण

0
IMG-20240107-WA0052

मुखिया सहित ग्रामीणों को वन अधिकार कानून का मिला प्रशिक्षण 

अब आदिवासी व अन्य परंपरागत निवासी के लिए बना वन अधिकार कानून 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड के पंचायत

जाताखूंटी के मुखिया ने ग्रामीणों सहित रविवार को पंचायत सचिवालय में वन अधिकार कानून के आलोक में पंचायत के सभी ग्राम सभा के वन अधिकार समितियों के साथ एक परिचर्चा सह प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में वन अधिकार विशेषज्ञ सह मास्टर ट्रेनर चंदन कुमार ने वन अधिकार अधिनियम 2006 नियम 2008 व संशोधित नियम 2012 के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि आदिवासी व अन्य परंपरागत वन निवासी के साथ अन्याय हुआ है। उसी की दूर करने के लिए वन अधिकार कानून बना है। जियालाल हांसदा ने व्यक्तिगत व सामुदायिक दावा की प्रक्रिया के बरे मे बताया। बैठक में पूर्वी टुंडी के CSO,s संदीप हांसदा ने ग्राम सभा की सशक्तिकरण पर उपस्थित ग्रामीणों को बल देने पर कहा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेंब्रम, अमन हेंब्रम, दिनेश हेंब्रम, रामलाल हेंब्रम, सोनालाल सोरेन, विजय मंडल,

शफीक अंसारी, सफेसर यादव के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *