बालू घाट पर छापेमारी करने गए एसडीओ समेत पूरी टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

0

पूर्वी टुंडी : शनिवार की सुबह पूर्वी टुंडी के पंडरा बेजरा पंचायत के पोलकेरा बालू घाट पर छापेमारी करने गए एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी समेत पूरी टीम को बंधक बना लिया। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अधिकारी किसी तरह वहां से निकलने में सफल रहे।
एसडीओ एवं खनन विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ बेजरा बालू घाट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बजरा बालू घाट से गाडियां नहीं मिली। बालू निकालने के कार्य में लगे नाव किनारे पर बंधे हुए थे।
छापेमारी टीम को नदी किनारे भारी मात्रा में अवैध बालू स्टोक मिला। टीम के सदस्य अवैध बालू स्टोक के जांच पड़ताल में जुटी है। अधिकारियों ने पुलिस बल को बजरा घाट पर स्थित बालू व स्टाफ के समीप ही रुकने का निर्देश दिया। एसडीओ एवं खनन अधिकारी समेत कई अधिकारी पाण्ड्रा बेजरा पंचायत अंतर्गत पोलकेरा के बालू घाट कार्रवाई के लिए निकले। इधर जिला प्रशासन के टीम की बालू घाट कार्रवाई के लिए पहुंचने की सूचना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गई थी। जैसे ही प्रशासन की टीम पोलकेरा गांव पहुंची सौ से भी अधिक ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों के काफिले को गांव में ही घेर लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के रास्ते के बांस बल्ली आदि देकर जाम कर दिया। सड़क पर महिलाओं और बच्चे भी जमे हुए थे। ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए अधिकारियों ने पुलिस बल से संपर्क किया लगभग एक घंटे के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच। जिसके बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रशासनिक अधिकारियों को गांव से निकालने में सफलता प्राप्त की। छापेमारी दल में निरसा सीओ नितिन शिवम गुप्ता, पूर्वी टुंडी सीओ एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।
वहीं दूसरी ओर पोलकेरा के ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों का जमीन पहले ही मैथन डैम के निर्माण में समा चुका है। हम लोग मजदूर हैं। हम लोगों को रोजगार चाहिए। हम लोग ट्रैक्टरों में बालू लोड कर अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। सरकार हम लोगों को रोजगार दे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *