पूवीं टुंडी के शिविर में अबुआ आवास के लिए उमड़े ग्रामीण
पूवीं टुंडी के शिविर में अबुआ आवास के लिए उमड़े ग्रामीण
डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत में सोमवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल में ग्रामीण अपनी समस्या से संबंधित आवेदन देते देखे गए। अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी थी। पशुपालन विभाग में लोगों ने गोपालन, सुअर पालन, बकरी पालन, कुकूट पालन आदि के लिए आवेदन जमा किया। वन विभाग के काउंटर पर लोगों को वनपट्टा के बारे में विस्तार जानकारी दी गई। अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में रामपुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों की महिला स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को छब्बीस लाख पचास हजार रुपए ऋण का चेक सौंपा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ प्रदीप शुक्ला, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन, मुखिया कुशमी देवी, पूर्व जिप सदस्य सुनील मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गिरीलाल किस्कू, अंचल निरीक्षक नीरज कुमार, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार आदि मौजूद थे।