जलापूर्ति ठप होने से उग्र हुये ग्रामीण

0
IMG-20220428-WA0047

डीजे न्यूज लोयाबाद (धनबाद) : कनकनी हनुमान बाजार कॉलोनी में पीट वाटर को लेकर गुरुवार को कनकनी कोलियरी प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हुआ।अधिकारीयों को फजीहत उठानी पड़ी। महिलाएं झाडु उठा अधिकारीयों का विरोध जताया। ग्रामीणों के उग्र तेवर देख कर अधिकारी शीघ्र पिट वाटर की आपूर्ति शुरू कराने का आश्वासन देकर निकलते बने। गुरुवार के करीब पांच बजे कोलियरी अधिकारी पाइप बिछाने के लिए निरक्षण करने के लिए पहुंचे थे। एक साल से यहां करीब पांच हजार आबादी पीट वाटर के लिए तरस रहे हैं। कांग्रेस नेता इम्तियाज अहमद और ग्रामीण युवा नेता अरुण चौहान की अगुवाई में ग्रामीण जुटे। अधिकारीयों के खिलाफ और अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। नेताद्वय ने कहा कि पड रही इस भीषण गर्मी में पानी नहीं चलने से काफी परेशानी हो रही है। कंपनी को सिर्फ कोयले का उत्पादन से मतलब है।नेताओं ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन हद पार करते जा रहा है।धीरे धीरे सारी सुविधाएं छीनते जा रही है।कभी रास्ता बन्द कर दिया जाता है।जब जो मन्न आये वो किया जारहा है।ग्रामीणों की परेशानी से कोई सरोकार नही है।विरोध करने वालों मे,खुसबू देवी, फगुनिया देवी, पूजा देवी, रूबी देवी, मुन्निया कुमारी, सुनैना कुमारी झरिया भुइँया, रवि यादव, गणेश भुईया, प्रह्लाद भुईया, सूरज कुमार, कालिया रवानी, आदि लोग शामिल थे।मालूम हो कि कनकनी अग्नि प्रभावित परियोजना की वजह से पुरानी पाइप लाइन बर्बाद हो गया।तब से ग्रामीणों को पीट वाटर की आपूर्ति ठप है।कभी कभी प्रबंधन द्वारा टैंकर से पानी आपूर्ति की जाती है।

“पाइप जोड़ने के लिए निरीक्षण किया गया है। पाइप जोड़ने का काम शुरू हो गया है। शीघ्र पिट वाटर की समस्या से लोगो को निजात मिल जाएगी।”
संतोष चौधरी
एसीएम कनकनी कोलियरी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *