ग्रामीणों ने उपायुक्त से किया आनलाइन संवाद, मिला समस्याओं के निराकरण का भरोसा
डीजेन्यूज डेस्क : सोमवार का दिन देवघर जिलेवासियों के लिए खास रहा। खास इस मायने में कि देवघर उपायुक्त जिलेवासियों ने आॅनलाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं को सुनाया। साथ ही साथ विभिन्न योजनाओं को और भी प्रभावकारी ढंग से क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त द्वारा सुझाव भी लिए गए।
ग्रामीणों ने पेयजल, शिक्षा, स्वच्छता समेत विभिन्न विषयों पर बेबाकी से अपनी बात की। इस दौरान उपायुक्त के साथ-साथ जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी भी शामिल थे।
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिरी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से ‘टाॅक टू डीसी‘ ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं 100 सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायत के लोगों ने ऑनलाइन मुलाकात कर उपायुक्त को अपनी समस्याओं व सुझावों से अवगत कराया।
जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा उपस्थित लगभग सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनी गयी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा। सर्वप्रथम उपायुक्त ने देवघर जिला अन्तर्गत चापाकल मरम्मतिकरण को लेकर आये हुए शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर व मधुपुर को सख्त निदेशित करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में शत प्रतिशत चापाकलों की जांच करते हुए आवश्यकतानुसार चापाकलों की मरम्मतिकरण करें। साथ हीं उन्होंने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में चापाकलों की स्थिति को सुदृढ़ करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेयजल व चापाकल मरम्मतिकरण को लेकर अपनी शिकायत प्रखण्ड कार्यालय, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय या उपायुक्त कार्यालय में करें। ताकि ऐसे मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की जा सके। वहीं करौं प्रखण्ड अन्तर्गत सिरसा-करौं मैन रोड पर स्थित मध्य विद्यालय माहीडीह के समीप रोड बे्रकर बनाने का निदेश संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया, ताकि बच्चों को आवागमन में वाहनों से किसी प्रकार का खतरा न हो।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों के अंचलाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अधिसूचित प्रदायी सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदन पत्रों को नियत समय-सीमा के अन्दर निष्पादित किया जाना अनिवार्य है। साथ हीं प्रावधानानुसार नाम निर्दिष्ट पदाधिकारी आवेदन प्राप्त होने पर नियत समय-सीमा में सेवा उपलब्ध करायेंगे या आवेदन अस्वीकृत करेंगे और आवेदन की अस्वीकृति की दशा में कारणों को अभिलिखित कर आवेदक को सूचित करेगा। वहीं सेवा देने की गारंटी अधिनियम अन्तर्गत अधिसूचित प्रदायी सेवाओं का निष्पादन ससमय नहीं होने का मामला संज्ञान में आया है। ऐसे में झारसेवा के तहत आये हुए मामलों का ससमय निष्पादन करें। साथ हीं बिना औचित्यपूर्ण कारणों से इन मामलों को अनावश्यक लंबित रखने वाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। आगे विभिन्न प्रखण्डों से प्रधानमंत्री आवास योजना, विभिन्न पेंशनों से जुड़े मामले के सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए, समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। साथ हीं वैसे लाभुक जिनको पूर्व में योजना का लाभ मिल रहा है मगर किन्हीं कारणों से पंेशन से जुड़े योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वैसे लाभुकों को चिन्ह्ति करते उनके त्रूटियों का शत प्रतिशत निराकरण करें, ताकि पुनः वैसे सभी लाभुकों को संबंधित योजना की राशि उनके खाते में डीबीटी की जा सके। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ व सुंदर देवघर बनाये रखने में आप सभी का सहयोग आपेक्षित है। इसके लिए आवश्यक है कि अपने घरों के साथ-साथ अपने आसपास सफाई का हम सभी ध्यान रखें और यत्र-तत्र व नालियों में कचड़ा व प्लास्टिक न फेंके और प्लास्टिक व थर्माेकॉल को पूर्ण रूप से नो कहें। आगे उपायुक्त ने मधुपुर के मंजूला देवी का दिव्यांग पेंशन व सोनारायठाढ़ी के पंेशन योजना का लाभ बंद होने के मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया। वहीं मोहनपुर प्रखण्ड की पार्वती देवी के मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को निदेशित किया पेंशन बंद होने से जुड़े त्रुटियों को सुधारते हुए जल्द से जल्द पुनः वृद्धा पेंशन योजना से जोड़ें। साथ हीं जसीडीह अन्तर्गत सिमरिया गांव प्रखण्ड अन्तर्गत आपदा के कारण मृत्यु से जुड़े मामलों पर संज्ञान लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को आवश्यक योजना का लाभ देने का निदेश दिया।
टॉक टू डीसी कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने लोगो को पूर्ण भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी सुबोध कुमार राजहंस, डीपीएम जेएसएलपीएस, निशिकांत नीरज सीएससी मैनेजर सत्यम कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला आपूर्ति, आवास, जिला पंचायती राज के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।