जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने किया गिरिडीह – गोविंदपुर मुख्य मार्ग जाम
डीजेन्यूज, धनबाद : टुंडी के सार्वजानिक दुर्गा पूजा कमिटी सोनार टोला एवम् जितेन्द्र मण्डल के बीच वर्षों से चला आ रहा जमीन विवाद गहरा गया है। ग्रामीणों के शिकायत पर टुंडी के अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी पुलिस दलबल के साथ विवादित स्थल पर बीते दिन मंगलवार को जांच केलिए खुद पहुंचे थे और मामले पर संज्ञान लेते हुए जीतेंद्र मण्डल को दो दिनों की मोहलत दी थी। इस क्रम में उन्होंने कहा कि आप अपने पोजीसन में आ जाओ नहीं तो हम प्रशासनिक कार्यवाई केलिए बाध्य होंगे। 2 दिन बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण मुक्त नहीं करने के विरोध में टुंडी के सैकड़ों ग्रामीणों ने गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क को टुंडी बाजार में गुरुवार सुबह 10:00 बजे जाम कर दिया । जाम करने के बाद आनन-फानन में अंचलाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी, एवं टुंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। सड़क जाम को हटवाया तत्पश्चात थाने में बैठक कर 20 अप्रैल तक अतिक्रमण मुक्त करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।