पानी को तरस रहे ग्रामीणों ने किया कार्यकारी प्रधान के आवास का घेराव
डीजे न्यूज धनबाद : बूंद-बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध आखिरकार सोमवार को टूट गया और कार्यकारी प्रधान के आवास का घेराव कर दिया। टुंडी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत के कार्यकारी प्रधान माया देवी के आवास का घेराव वहां की आम जनता ने किया।जनता का आरोप है कि अभी गर्मी की शुरुआत ही हुई है और पेय जल की किल्लत शुरू हो गई है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि मरम्मती के अभाव में मृत पड़े चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है, इसलिए हमें मिलो दूर बराकर नदी से पानी लाना पड़ रहा है। उधर माया देवी का कहना है कि 15वें वित्त आयोग का फंड रहते हुए भी उसे खर्च करने का आदेश नहीं है तो चपाकाल की मरम्मत कैसे संभव है।इस ज्वलंत मुद्दे पर टुंडी के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से उन्होंने बात की तो आश्वासन मिला है कि एक दो दिनों में कुछ चपाकाल की मरम्मत करवा दी जाएगी। गर्मी के आगाज में ही ये स्थिति है तो बाद में यहां की स्थिति कितनी भयावह होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।