टुंडी में लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़कर हथियार के साथ दबोचा
टुंडी में लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़कर हथियार के साथ दबोचा
तीन अपराधी भागने में सफल, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : मिडलैंड माइक्रोफाइन लिमिटेड कंपनी(महिला समूह से लोन वसूलने वाली कंपनी) के कर्मी को लूट कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम खदेड़कर पकड़ा, जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधी के पास से बाइक एवं 9 एमएम का देसी पिस्टल बरामद किया। बाद में पुलिस को सूचना देकर पकड़े गए अपराधी एवं पिस्टल और बाइक पुलिस को सौंप दिया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर कंपनी के कर्मी बासुदेव कुमार महतो चरक के करमाटांड में महिला समूहों से पैसा वसूल कर आ रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठेठाटांड के समीप बाइक से पीछा कर पिस्टल दिखाकर पैसे को छीनने का प्रयास किया। कर्मी के सुझबुझ एवं हिम्मत और हौसले से अपराधियों का मनसा पूरा नहीं हो पाया। शोर शराबा होते देख अपराधी पैसे का बैग छीन नही पाया। इधर अपराधियों को पूर्णाडीह के तरफ भागते देख वहां से एक व्यक्ति अपने पुरानाडीह के मित्र को फोन किया कि एक बाइक में तीन अपराधी भाग रहे हैं। बाइक चलाने वाला हेलमेट पहना है। यहां से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहा है। सूचना मिलने पर उसका मित्र
पुरनाडीह में अपने तीन चार साथियों के साथ रोड पर खड़ा हो गया। इसी बीच बाइक वहां पहुंचती है। बाइक को रोकने का प्रयास किया तो तीनों अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगा। इस बीच एक अपराधी ने पिस्टल निकालने का प्रयास किया, तबतक उसे गांव वालों ने पिस्टल के साथ दबोच लिया। इधर दो अपराधी अलग अलग दिशा में भागने लगा। हल्ला सुन पूरे गांव के लोग अपराधी के पीछे दौड़ पड़े। बुधासार के पास दूसरे अपराधी को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया । एक अपराधी भागने में सफल रहा। सूचना पर टुंडी पुलिस पुरनाडीह पहुंची और पकड़े गए अपराधी ,बाइक और पिस्टल को जब्त कर थाना ले आई। पकड़े गए अपराधियों में से मकबूल अंसारी, बेदपुर निरसा एवं अकबुल अंसारी काशीटांड टुंडी ससुराल में रहता है जबकि मूलरूप से वह दिघारी थाना जामताड़ा जिला का रहने वाला है। इधर टुंडी पुलिस का कहना है कि भुक्तभोगी कंपनी के कर्मी बासुदेव कुमार महतो के अनुसार कुल 5 अपराधी थे। पुलिस और तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है।