नेटवर्क नहीं मिलने से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन

0
IMG-20220526-WA0000

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : मैरानवाटांड़ के जनवितरण दुकान मशीन में नेटवर्क समस्या के कारण नहीं हो पा रहा राशन वितरण।
प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत कई जनवितरण दुकान के पोस मशीन में नेटवर्क समस्या के कारण राशन वितरण नहीं किया जा सक रहा है। वही राशन नहीं मिलने के कारण ग्राहक दुकान पहुंच कर राशन के लिए हंगामा कर रहे हैं। आज गुरुवार को भी मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत शशांक शेखर रक्षित, निर्मल चार एवं बजरंग एसएचजी जनवितरण दुकान के पोस मशीन में नेटवर्क नहीं रहने के कारण ग्राहकों को राशन नहीं दिया जा रहा है। वहीं ग्राहकों का कहना है कि वे राशन लेने के लिए पिछले कई दिनों से दुकान का चक्कर लगा रहे हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *