हाथियों के दहशत से पश्चिमी टुंडी से ग्रामीण कर रहे पलायन

0
IMG-20231112-WA0102

ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा मृतक के परिजनों से मिले, बेटी की मैट्रिक तक की पढ़ाई की ली जिम्मेदारी

 

शुकु टुडू की मौत के लिए वन विभाग जिम्मेदार, सड़क से सदन तक लड़ेगी भाजपा : ज्ञान रंजन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह पंचायत अंतर्गत गोयदहा गांव में शनिवार को जंगली हाथियों ने कुचलकर शुकु टुडू को मार डाला था। भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन शनिवार को गोयदहा और नेमोरी गांव गए और पीड़ित परिवार से भेंट की। उन्होंने
मृतक शुकु टुडू के अंतिम संस्कार और श्राद्ध कार्य के लिए आर्थिक सहयोग भी किया। साथ ही शुकु टुडू के बड़ी बेटी अनिता टुडू के मैट्रिक तक पढ़ाई की जिम्मेवारी भी ली। सिन्हा ने
गोयदहा नेमोरी गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से भी चर्चा की। सिन्हा ने बताया कि गोयदाहा, नेमोरी, जीतपुर, पारटाड़, नवादा आदि गांवों के लोग जंगली हाथियों के उत्पात से भारी दहशत में हैं। उनके गांव के 700 से 1000 फीट की दूरी पर नेमोरी जंगल में पिछले 5 दिन से 33 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है। सूर्य अस्त होते ही हाथी गांव के घरों, खेतों में लगे फसल पर टूट पड़ते हैं। हाथी को भगाने के लिए 20 से 25 मशालची एक दो घंटा रहकर औपचारिकता निभा कर चले जाते हैं। वन विभाग धनबाद इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेवार है। राज्य सरकार की हाथी कॉरिडोर बनाने की घोषणा कागज पर सिमट कर रह गई है। आज के दिन में नेमोरी गांव की महिलाएं और बच्चे गांव से पलायन कर गए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग किसी भी हाल में घनी आबादी के 500 फीट दूर नेमोरी गांव के बगल के जंगल से हाथियों को दूर भगाए। सड़कों के किनारे सरकारी पोल पर स्ट्रीट लाइट की अविलंब व्यवस्था हो। ग्रामीणों के बीच बड़ा टॉर्च वितरण हो तथा गांव वालों को तेल के साथ मशाल उपलब्ध कराया जाय।
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने चेतावनी दी है कि यदि ग्रामीणों की उपरोक्त मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भाजपा सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *