पीरटांड़ में हाथी ढा रहे कहर, रतजगा कर रहे ग्रामीण

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

पीरटांड़ में हाथी ढा रहे कहर, रतजगा कर रहे ग्रामीण

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ क्षेत्र में शुक्रवार को भी हाथियों का आतंक जारी रहा। डुमरी क्षेत्र से पीरटांड़ पहुंचे हाथियों के झुंड ने इस बार पांच किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया। इनमें धान, बाजरा और आलू की फसलें शामिल हैं।

रात में हाथियों का झुंड डुमरी सीमा से पीरटांड़ सीमा के लेडवा गांव पहुंचा। यहां सुंदर हांसदा, श्याम बास्के, राम हांसदा और सोनू हांसदा के फसलों को क्षति पहुंचाई। इसके अलावा मंझला डीह में भी कई लोगों के फसलें क्षतिग्रस्त हुईं।

वनपाल सूरज चौधरी ने बताया कि हाथियों की संख्या अधिक है और वे झुंड में चल रहे हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। इधर, रात में स्थानीय ग्रामीण रतजगा कर रात गुजार रहे थे। फिलहाल, पथलघटिया जंगल में हाथियों का झुंड मौजूद है।

इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और वे भयभीत हैं। प्रशासन से जल्द से जल्द राहत और मुआवजे की मांग की जा रही है। वन विभाग भी हाथियों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है और स्थानीय लोगों को सुरक्षा के उपाय सुझा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *