मधुबन में सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण, रोका कार्य
मधुबन में सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के ग्रामीण, रोका कार्य
विरोध के बाद पहुंचे अभियंता, तोड़कर फिर से सड़क बनाने का दिया भरोसा
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मधुबन के बिरंगड्डा से बगदहा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य मे घोर अनियमितता करने का मामला साममे आया है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य मे अनियमितता की शिकायत पर जमकर बवाल काटा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य बंद करा दिया है।इसके बाद विभागीय अभियंता ने जांच कर निर्माण कार्य में सुधार का निर्देश दिया है।
बताया जाता है कि मधुबन पंचायत अन्तर्गत बिरंगड्डा से बगदहा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। विभागीय लापरवाही के कारण मनमानी तरीके से सड़क निर्माण किया जा रहा है। संवेदक द्वारा जैसे तैसे काम पूरा किया जा रहा है। सड़क निर्माण में अनियमितता देख दो दिन पहले ही सिंहपुर के ग्रामीणो ने सुधार करने का आग्रह किया था। ग्रामीणों के आग्रह के बावजूद भी संवेदक के कानों में जूं तक नही रेंगा। मंगलवार को बाध्य होकर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद करवा दिया। आक्रोशित ग्रामीण सड़क निर्माण में सुधार की मांग को लेकर दिन भर सड़क पर डटे रहे। ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन के कारण विभागीय अभियंता कार्यस्थल पर पहुँचकर जांच की। ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच पड़ताल की गई। कई कमियां पाई गई। कालीकरण की थिकनेस कम पाई गई। वही जीएसबी की मात्रा नहीं के बराबर मिली। सड़क किनारे मिट्टी में ही कालीकरण कर दिया गया है। वहीं सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभागीय लापरवाही के कारण जैसे तैसे काम किया जा रहा है। घटिया गुणवत्ता के कारण सड़क बनने के साथ ही टूटने लगी है। हलाकि जांच पड़ताल के बाद विभागीय अभियंता ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि शिकायत दूर की जायेगी। सड़क किनारे खुदाई कर जीएसबी डालकर पुनः सड़क का निर्माण किया जायेगा। वहीं थिकनेस की शिकायत पर फिर से कालीकरण का भरोसा दिया है। इस बावत अभियंता मेघलाल महतो ने कहा कि सड़क खराब बनी है। सड़क किनारे तोड़कर फिर से बनाया जायेगा। कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा।