किडनी मरीज पत्नी के लिए प्रमाणित करने गए ग्रामीण से मुखिया पति ने की मारपीट

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

किडनी मरीज पत्नी के लिए प्रमाणित करने गए ग्रामीण से मुखिया पति ने की मारपीट 

राजधनवार के दक्षिणी डोरंडा पंचायत के मुखिया पति पर लगा आरोप, मुखिया पति ने किया इंकार, कहा-मारपीट नहीं, कहासुनी हुई 

डीजे न्यूज, डोरंडा, गिरिडीह : राजधनवार के दक्षिणी डोरंडा पंचायत में पत्नी का इलाज को लेकर आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने गए व्यक्ति से वहां के मुखिया के पति राजू मोदी ने शुक्रवार को मारपीट की है। स्थानीय पंचायत के सबलाडीह निवासी गुड्डू पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी खुशबू पांडेय का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मुखिया से प्रमाणित प्रपत्र मांगा है। इसके लिए बीते गुरुवार को उनके स्वजन मुखिया के पास हस्ताक्षर करने गए थे परंतु करने से मुखिया ने मना कर दिया। शुक्रवार को उसी प्रपत्र में दुबारा हस्ताक्षर करने और इंकार करने का कारण पूछे जाने पर मुखिया के पति समेत करीब सात अन्य लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की और हाथापाई की। इस दौरान मुखिया पति ने यहां तक कहा कि तुमने हमें वोट नही दिया है। इसलिए हम तुम्हे नहीं जानते हैं तो क्यों हस्ताक्षर करें। पूरे मामले को शांत करने गए स्थानीय निवासी सह भाजपा जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राजू पांडेय ने कहा कि जनता पंचायत में विकास कार्यों के लिए गांव का मुखिया चुनती है। इससे गांव में पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, नाली, सड़क, साफ, सफाई, आवास, जैसे मूलभूत सुविधा जैसे कार्य हो सके। बहुत सारे काम हैं जो जनता से जुड़े सरोकार से हैं, उन्हे पूरा करना हर मुखिया की जिम्मेदारी है। लेकिन दक्षिणी डोरंडा पंचायत के मुखिया पति जनता के साथ कोई भी आवेदन पत्र में साइन कराने जाने पर अभद्र पूर्वक व्यवहार करते हैं, जो निंदनीय है। बता दें कि इसके पूर्व भी उक्त पंचायत में मुखिया का ग्रामीणों के साथ विवाद का मामला सामने आता रहा है। मुखिया की कार्यशैली से आहत पंचायत के सभी वार्ड सदस्य विरोध करते हुए कार्रवाई का आवेदन बीडीओ को दे चुके हैं। वहीं मुखिया पति राजू मोदी ने कहा कि गुड्डू पांडेय के द्वारा बिहार के किसी गांव के किडनी डोनर को सत्यापित करने का दबाव किया जा रहा था जिसको लेकर इनकार किए तो मामले में बात बढ़ गई हालांकि हाथापाई नहीं हुई। दोनों पक्षों में हल्की कहासुनी हुई है। मौके पर रामदेव सिंह, शक्ति पाण्डेय, उपेंद्र पाण्डेय, उप मुखिया संजय यादव, भूषण पाण्डेय, कामदेव पांडेय, निरंजन पाण्डेय, सुरेंद्र पाण्डेय आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *