विक्रमादित्य स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट 12 को, 60 प्रतिशत ले सकते स्कॉलरशिप   

0
IMG-20250107-WA0020

विक्रमादित्य स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट 12 को, 60 प्रतिशत ले सकते स्कॉलरशिप   

आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए विक्रमादित्य क्लासेस ने दी है सुविधा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : विक्रमादित्य क्लासेस ने आगामी 12 जनवरी को विक्रमादित्य स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया है। इस टेस्ट में कक्षा आठ से कक्षा बारहवीं तक के छात्र शामिल हो सकते हैं। इस टेस्ट में सफल छात्र विक्रमादित्य क्लासेस में 60 प्रतिशत स्कॉलरशिप पा सकते हैं।

विक्रमादित्य क्लासेस में फाउंडेशन कोर्स कक्ष आठवीं से दसवीं एनटीएसई व ओलंपियाड का है जबकि 11वीं व बारहवीं के कक्षा में आईआईटी-जेईई मेन व एडवांस, नीट और केवीपाई का कराया जाता है। विक्रमादित्य क्लासेस ने छात्रों से स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट में शामिल होने के लिए तत्काल रिजिस्टेशन कराने का आग्रह किया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *