स्थापना दिवस पर लगेगा विकास मेला, परिसंपत्तियों का होगा वितरण

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों एवं सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य स्थापना दिवस को भव्य तरीके से मनाने की रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा कर रणनीति तय की गयी। उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को शहर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

समाहरणालय में सुबह नौ बजे होगा माल्यार्पण : नमन प्रियेश लकड़ा
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सुबह नौ बजे माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे नगर भवन में विकास मेला सह परिसंपति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिला मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों की साफ-सफाई कराई जाएगी। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ झारखंड राज्य स्थापना दिवस की समुचित तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि विकास मेले में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। साथ ही लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा। नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुल 15 विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टाल के माध्यम से आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इन विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें शामिल है : शिक्षा विभाग, नगर निगम, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, एलडीएम, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, जेएसएलपीएस, डीआरडीए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *