बस हादसे के दिवगंतों को श्रद्धांजलि के साथ विजय इंस्टीच्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप मोंगिया कप का समापन

0
IMG-20230807-WA0011

बस हादसे के दिवगंतों को श्रद्धांजलि के साथ विजय इंस्टीच्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप मोंगिया कप का समापन 

विजेताओं और उप विजेताओं केा ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित  

बस हादसे के दिवगंतों को श्रद्धांजलि के साथ विजय इंस्टीच्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप मोंगिया कप का समापन 

विजेताओं और उप विजेताओं केा ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : तीन दिवसीय विजय इंस्टीच्यूट ओपन नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप मोंगिया कप 2023 का रविवार की देर शाम समापन हो गया। विजय इंस्टीच्यूट में आयोजित इस प्रतियोगिता में अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय गान एवं शहर में शनिवार की रात बस हादसे के मृतकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना भी की गई। इस मोंगिया कप में 5 वर्गों में गेम कराया जा रहा था। इसके लिए शहर के अलग-अलग स्कूलों के ढाई सौ बच्चे ने पार्टिसिपेट किया। इस प्रतियोगिता में अंडर 11 के बॉयज और गर्ल्स, अंडर 13 के बॉयज और गर्ल्स, अंडर 15 के बॉयज और गर्ल्स, अंडर 19 के बॉयज और गर्ल्स दोनों के सिंगल और डबल के अलावा मेंस और वूमेन का सिंगल और डबल की गेम की विजेताओं और उप विजेताओं को अतिथियों ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि व इस टूर्नामेंट के प्रायोजक हरेंद्र सिंह मोंगिया के अलावा विजय स्टीट्यूट के सचिव राजेंद्र त्रिपाठी, सह प्रायोजक मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा की अध्यक्षा रिया अग्रवाल, क्लब के ज्वाइंट सेक्रेट्री विजय साहू, ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री संतोष कुमार शर्मा, संयोजक डॉक्टर तारक नाथ देव, सह संयोजक रोहित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार, चीफ रेफरी हिमांशु सिन्हा, नितेश नंदन, राजेश जालान, अमित, हिमांशु शेखर, राजू सिंह, नागेंद्र कपिस्वे के अलावा क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे। आयोजन समिति के राजेश जालान ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *