विजय इंस्टीच्यूट ओपेन नाकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप चार अगस्त से

0
IMG-20230802-WA0015

विजय इंस्टीच्यूट ओपेन नाकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप चार अगस्त से 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : विजय इंस्टीच्यूट ओपेन नाकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप माेंगिया कप 2023 चार अगस्त से शुरू होगा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन छह अगस्त को होगा। इसका आयोजन विजय इंस्टीच्यूट ने गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के साथ मिलकर किया है। विजय इंस्टीच्यूट बरमसिया में ही यह आयोजन होगा। विजय इंस्टीच्यूट के राजेश जालान ने झारखंड देवभूमि न्यूज को बताया कि इस आयोजन के प्रायोजक मोंगिया स्टील लिमिटेड गिरिडीह एवं मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गिरिडीह है। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। उदघाटन समारोह में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *