विद्युत मानव दिवस कर्मियों का होगा समायोजन : अनूप सिंह

0
IMG-20240721-WA0093

विद्युत मानव दिवस कर्मियों का होगा समायोजन : अनूप सिंह

प्रतिनिधिमंडल को बेरमो विधायक ने किया आश्वस्त, सीएम से करेंगे वार्ता

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से उनके बेरमो स्थित आवासीय कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप दुबे एवं प्रदेश महामंत्री विक्रम भारद्वाज के नेतृत्व में मिला।  प्रतिनिधिमंडल की विधायक अनूप सिंह से मानव दिवस कर्मियों के समायोजन पर चर्चा हुई। विधायक अनूप सिंह ने कहा कि उनके पिता पूर्व ऊर्जा मंत्री स्व राजेन्द्र प्रसाद सिंह के हाथों से मानव दिवस कर्मियों का समायोजन भी होना था लेकिन वह अधूरा रहा। उसका निष्पादन किया जाएगा। विधायक ने आश्वस्त किया कि इसपर मुख्यमंत्री और मुख्य प्रबन्ध निदेशक अविनाश कुमार से बात करके आप सभी मानव दिवस कर्मियों को दक्षता परीक्षा के तहत समायोजन होगा। मौके पर संघ के प्रदेश कार्यसमिति तौफीक कुरैशी, रांची के हीरा सिंह (हनी सिंह), बीरेंद्र कुमार, अफरोज खान एवं दर्जनों मानव दिवस कर्मी उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *